Mulayam Singh Yadav’s Net Worth; समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए अखिलेश यादव के हवाले से ट्वीट किया, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव.” 

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के 5 बड़े विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर यूपी समेत पूरे देश में शोक की लहर है. तीन बार के मुख्यमंत्री, 8 बार के विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद रह चुके मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 तक मुलायम सिंह यादव के पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी.

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav cause of death: ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव का निधन कैसे हुआ? जानें

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव की ओर से दाखिल हलफनामे में उनकी संपत्ति की जानकारी दी गई थी. उनकी संपत्ति करीब 16.5 करोड़ रुपये थी. इस हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति 16,52,44,300 रुपये थी. इस अचल संपत्ति के साथ उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी साधना यादव की सालाना आय 32.02 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav family: मुलायम सिंह यादव कितने भाई हैं? पूरे परिवार के बारे में जानें

मुलायम सिंह के पास 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी और उनकी देनदारी दो करोड़ रुपये से अधिक यानी 2,20,55,657 रुपये थी. वित्तीय वर्ष 2017-18 में आईटीआर के अनुसार उनकी आय 32,02,615 रुपये, 2016 से 2017 में 31,87,656 रुपये, 2015 से 2016 में 28,38,642 रुपये, 2014-2015 में 36,05,768 रुपये और 2013 से 2014 में उनकी आय 19,16,997 रुपये थी.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को ‘नेता जी’ क्यों कहा जाता था?

मुलायम सिंह यादव के पास जहां 16,75,416 रुपये नकद थे, वहीं बैंकों, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी में उनके पास 40,13,928 रुपये जमा थे. उनके पास कुल 9,52,298 रुपये की एलआईसी और अन्य बीमा पॉलिसियां भी थीं. गहनों की बात करें तो उनके पास 7.50 किलो सोना था, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है. उनके पास इटावा और अन्य जगहों पर 7,89,88,000 रुपये की कृषि भूमि भी थी. उनकी गैर-कृषि भूमि में 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है. यूपी में उनकी आवासीय संपत्ति की कीमत 6,83,84,566 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, बताया ‘लोकतंत्र का प्रमुख सैनिक’

हलफनामे में मुलायम सिंह यादव की ओर से बताया गया कि उनके पास कोई कार नहीं है और उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से 2,13,80,000 रुपये का कर्ज भी लिया था. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था. मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे, लेकिन अध्यापन छोड़कर राजनीति में आए और बाद में समाजवादी पार्टी का गठन किया.