मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में मॉनसून का आगमन दिल्ली में हो जायेगा. बता दें कि इस साल दिल्ली में मॉनसून बहुत देरी से आया है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया है कि 10-12 जुलाई तक दिल्ली समेत पश्चिम भारत में अच्छी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी.  

ये भी पढ़ें: डेल्टा से भी ज्यादा जानलेवा है कोरोना का नया Lambda Variant, जानिए इसके बारे में सब कुछ

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक चरण सिंह ने कहा, “आज से बारिश थोड़ी बढ़ेगी और 10-12 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में काफी अच्छी बारिश होगी. उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली NCR में भी मानसून का आगमन हो जाएगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.”

15 साल बाद इतनी देरी से दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस साल 10 जुलाई के आसपास दिल्ली पहुंचेगा, बीते 15 सालों में इस साल मॉनसून सबसे देरी में पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने अपने एक बयान में कहा था, “मॉनसून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ स्थानों और दिल्ली में 10 जुलाई के आसपास आने की संभावना है.”  

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून 2012 में 7 जुलाई और 2006 में 9 जुलाई को पहुंचा था.

केरल में दो दिन देरी से पहुंचने के बाद, मॉनसून सामान्य से सात से 10 दिन पहले पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत को कवर करते हुए पूरे देश में फैल गया था. लेकिन फिर, मॉनसून कमजोर हो गया और देरी से दिल्ली में प्रवेश करेगा. 

ये भी पढ़ें: क्या है कोरोना का नया कप्पा वेरिएंट? यूपी में दो मामले मिले