संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये मानसून सत्र अगस्त के दूसरे हफ्ते में 12 अगस्त तक चलेगा. इस बारे में लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार (30 जून) को यह जानकारी दी है. वहीं, मानसून सत्र में कांग्रेस की ओर से हंगामा करने की आसार हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी में हुई पूछताछ मामले में सदन में हंगामा होना तय है. कांग्रेस इस मामले में सरकार को घेरने की तैयारी में होगी.

यह भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस ढाई साल पहले ये समझौता क्यों नहीं किया, क्या है एकनाथ के पीछे की रणनीति

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. वहीं, राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा का 257वां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा.

यह भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे पर शरद पवार बोले, बधाई इतने MLA को गुवाहाटी ले जाने की ताकत दिखाई

संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. मानसून सत्र में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Eknath Shinde कभी करते थे ये काम, अब बनने वाले हैं महाराष्ट्र के सीएम

इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है. इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचारार्थ भेजे गए 4 विधेयक शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट?

संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती हैं. वहीं, महाराष्ट्र के सियासी बवाल का भी मुद्दा उठाया जा सकता है.