ओडिशा (Odisha) में बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास  (Bijay Shankar Das) के अपनी ही शादी में नहीं आने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एक महीने पहले ही बिजयशंकर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर शादी के लिए अप्लाई भी किया था.पुलिस ने अब प्रेमिका की शिकायत पर बिजय शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आजतक के अनुसार,जगतसिंहपुर के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में शुक्रवार को तिरतोल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विजय शंकर दास की शादी का रजिस्ट्रेशन होना था.

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना ने जारी की अग्निपथ योजना की डिटेल्स, यहां जानें एक-एक चीज

विधायक की प्रेमिका सोमालिका निश्चित समय पर ऑफिस पहुंच गई थी. लेकिन न तो विधायक और न ही उनके परिवार का कोई मेंबर वहां आया. 3 घंटे इंतजार करने के बाद सोमालिका को रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंची. इस मामले में बिजय कुमार और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ शहर के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अब्बास? पीएम मोदी के बचपन के दोस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमिका ने दावा किया कि वह 3 वर्ष से विधायक के साथ रिलेशनशिप में थी. विधायक ने प्रेमिका के साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न किया है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विजय कुमार ने अपना वादा नहीं निभाया और उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. विधायक के परिवार और रिश्तेदार पर भी युवती को धमकी देने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड है एशिया का सबसे बड़ा स्कूल बोर्ड, देखें CBSE और ICSE से तुलना

प्रेमिका ने आगे कहा, ” हमने 17 मई को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी पंजीकरण के लिए अप्लाई किया था. उन्होंने ने मुझसे वादा भी किया था. हम सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया.”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की

विधायक ने स्थानीय मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, ” नियमों के मुताबिक अप्लाई करने के 90 दिनों के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा करवाना होता है. इसके लिए अभी भी हमारे पास 60 दिन बचे हैं. मुझे शादी के रजिस्ट्रेशन के मामले में किसी से कोई खबर नहीं मिली है.