केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा चुका है. राष्ट्रपति के समक्ष बुधवार को 43 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें से 15 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है वहीं, 28 को राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं, अब कैबिनेट विस्तार के साथ नए मंत्रियों को मंत्रालय भी सौंपा दिया गया है. इसमें खास बात यह है कि पीएम मोदी अब अपने पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय अपने पास रखेंगे वहीं, गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय सौंपा गया है.

यह भी पढ़ेंः LJP कोटे से पशुपति पारस ने ली मंत्री पद की शपथ, चिराग पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

मंत्रिमंडल में किसे क्या मिला

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की निगरानी करेंगे. साथ ही कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय मिला

​​- अमित शाह गृह मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय की निगरानी करेंगे.

– राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय को ही संभालेंगे.

– निर्मला सीतारमण वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री होंगी.

– स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय को जोड़ा जाएगा. शहरी विकास, आवास मंत्रालय को पेट्रोलियम के साथ जोड़ा जाएगा, हरदीप सिंह पुरी को ये मंत्रालय मिला है.

– स्‍मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी और स्‍वच्‍छ भारत मिशन भी देखेंगी.

– पीयूष गोयल कपड़ा मंत्रालय और उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय देखेंगे.

– अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री के साथ आईटी और संचार मंत्री होंगे.

– मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे.

– ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया.

– धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय का जिम्मा मिला.

– अनुराग ठाकुर युवा मामलों के साथ I&B मंत्री होंगे.

– सर्बानंद सोनोवाल को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय का कार्यभार मिला.

– कृषि मंत्रालय नरेंद्र सिंह तोमर के पास ही रहेंगे.

– पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है.

– आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः कौन है रामचंद्र प्रसाद सिंह? जेडीयू से एक मात्र सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल