माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corp) ने बताया कि उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्या नडेला (Satya Nadella) और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का सोमवार सुबह निधन हो गया. सत्या नडेला के बेटे की उम्र सिर्फ 26 साल थी. उनको जन्म से ही cerebral palsy की समस्या थी.
सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि जैन का निधन हो गया है.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है Vacuum Bomb, जिसका प्रयोग रूस ने यूक्रेन पर कथित रूप से किया
2014 में सीईओ की जिम्मेदारी मिलने के बाद से नडेला ने कंपनी का ध्यान उन प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने पर केंद्रित किया जो विकलांग उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें. पिछले साल जैन का अधिकांश उपचार करने वाले चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने नडेला परिवार के साथ मिलकर सिएटल चिल्ड्रेन सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के हिस्से के रूप में तंत्रिका विज्ञान में जैन नडेला एंडॉव्ड चेयर स्थापित की.
जैन की मौत के बाद चिल्ड्रन हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, ‘जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा. उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएट्स के लिए RBI में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन वरना रह जाएंगे
सत्या नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे. सत्या नडेला कई मौकों पर ये बताते रहे हैं कि उनके करियर में बेटे जैन का बहुत बड़ा योगदान है. एक बार उन्होंने कहा था, “जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं. उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया. मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं. ये सब जैन के आने से बदल गया.”
सत्या नडेला की पत्नी अनु नडेला ने एक बार कहा था कि उनके बेटे जैन को बचाने में टेक्नोलॉजी का अहम योगदान रहा. इस कारण उनके परिवार में टेक्नोलॉजी को काफी वैल्यू दी जाती है. उन्होंने कहा था कि उनके घर में बेटे जैन, दोनों बेटियों और सत्या नडेला हमेशा ही आपस में टेक्नोलॉजी पर बातचीत किया करते थे.
यह भी पढ़ें: कॉल आने से पहले ही Truecaller दे देता है जानकारी, जानिए कैसे