MCD Exit poll 2022; तीन एग्जिट पोल (Delhi MCD Election Exit Poll) दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्पष्ट जीत और नगर निकाय में BJP के 15 साल के शासन के खात्मे की भविष्यवाणी कर रहे हैं. MCD चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे. 4 दिसंबर को कुल 250 MCD वार्डों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.45 करोड़ योग्य वोटों में से 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें: Exit Poll 2022: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल यहां देखें

Aaj Tak-Axis My India के सर्वेक्षण के मुताबिक, AAP 149-171 नगरपालिका वार्ड जीतने जा रही है, जबकि BJP 69-91 वार्ड में जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे में कांग्रेस के 3-7 और अन्य को 5-9 वार्ड जीतने की उम्मीद जताई जा रही है.

Times Now-ETG सर्वे में AAP को 146-156 वार्ड जीतने की भविष्यवाणी की गई है, BJP को 84-94 वार्ड और कांग्रेस को 6-10 और अन्य को चार सीटें मिल सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?

News X exit poll ने आम आदमी पार्टी को 150-175 वार्ड और बीजेपी को 70-92, जबकि कांग्रेस को 4-7 नगर निगम वार्ड दिए हैं.

2007 से नगर निकायों पर शासन कर रही बीजेपी ने 2017 के निकाय चुनावों में AAP और कांग्रेस को पछाड़ते हुए कुल 270 नगरपालिका वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. AAP ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? किस जिले में कितनी वोटिंग

केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक में मिला दिया था. तीनों निगमों के अंतर्गत वार्डों की कुल संख्या 272 थी, जोकि अब 250 हो गई है. AAP और बीजेपी दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्दलीयों की संख्या 382 है. अन्य राजनीतिक दलों में बसपा भी चुनाव लड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

गुजरात विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत का अनुमान लगा रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है? जानें