कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा, जिसके बाद सभी धार्मिक स्थलों को को बंद कर दिया गया था. इसमें माता वैष्णो देवी का नाम भी शामिल है, जो अभी पिछले महीने ही भक्तों के लिए खोला गया है. महामारी के कारण बहुत कम भक्त ही माता के दर्शन कर पा रहे हैं. ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजा और प्रसाद की प्रक्रिया शुरू की है.

इस तरह बुक कराएं ऑनलाइन प्रसाद

ANI के मुताबिक, कोरोना महामारी में कुछ लोग ही माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पा रहे हैं, ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवरी शुरू की है. प्रसाद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर बुकिंग करनी होगी.

ANI के मुताबिक, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO रमेश कुमार ने बताया, ”जो भी भक्त प्रसाद बुक कराते हैं, उनके नाम से प्रसाद माता के भवन में जाता है और उनके नाम की पूजा की जाती है. प्रसाद तीन पैकेजिंग में है 500 रुपये, 1100 रुपये और 2100 रुपये. 72 घंटे में हम उनको प्रसाद भेज देते हैं”

आपको बता दें कि 24 मार्च से देशभर में महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसके बाद लगभग साढ़े 4 महीनों तक माता वैष्णो देवी का मंदिर बंद रहा लेकिन फिर मंदिर 16 अगस्त से खोल दिया गया है. मां वैष्णो की यात्रा के लिए प्रशासन ने विशेष नियम भी बनाए हैं और नियमों का पालन करने वाले को ही माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.