Essay on Martyrs Day in Hindi: एक देशभक्त हमेशा देश की आजादी और सुरक्षा के सामने ढाल बनकर खड़ा रहता है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चाहे सीमा पर तैनात अमर जवानों की बात हो या देश के अंदर रह रहे क्रांतिकारियों की कुर्बानी में सबका योगदान बराबर है.

देशभक्तों में जो त्याग और साहस दिखाई देता है उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. ऐसे अमर शहीदों की कुर्बानी का कर्ज तो नहीं उतारा जा सकता, लेकिन उनके सम्मान में देशभक्ति की भावना से समाज में जागरुकता फैलाने का प्रयास जरूर किया जा सकता है. भारत की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सभी अमर सैनिकों और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया जाता है. शहीद दिवस पर निबंध (Essay on Martyrs Day in hindi) लिखते समय इन पंक्तियों को अपने निबंध में जरूर शामिल करें. यह आपके निबंध को बहुत प्रशंसनीय बना देगा.

यह भी पढ़ें: Lala Lajpat Rai Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: लाला लाजपत राय जयंती पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

शहीद दिवस भारत में कई अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है. मुख्य रूप से शहीद दिवस 30 जनवरी, 23 मार्च, 27 मई, 21 अक्टूबर, 17 नवंबर, 19 नवंबर को मनाया जाता है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी को हुआ था, जिसके कारण इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है.

30 जनवरी 1948 को बिरला हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

नाथूराम गोडसे ने गांधीजी को मारने से पहले उनके पैर भी छुए थे.

नाथूराम गोडसे ने गांधीजी के सीने और पेट में तीन गोलियां मारी थी.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Award: 412 सशस्त्र बल कर्मियों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, देखें पूरी लिस्ट

शहीद दिवस के दिन 30 जनवरी को दिल्ली के राजघाट पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति आदि लगभग कई नेता और मंत्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने जाते हैं.

इस दिन स्कूलों और कॉलेजों जैसे शिक्षण संस्थानों में छात्रों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं और शहीदों पर देशभक्ति के भाषण दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2023 Date: शहीद दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

हमारे देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महान भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था, जिसके कारण इस दिन उनके बलिदान को याद करते हुए शहीद दिवस मनाया जाता है.

पूरी दुनिया ने महात्मा गांधी के आदर्शों को माना और अपनाया है. प्यार से ‘बापू’ कहे जाने वाले महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा, सादगी के असाधारण व्यक्तित्व थे.