राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अब कम आने लगे हैं. जिसके बाद सरकार यहां लगातार विभिन्न गतिविधियों को चालू कर रही है और बहुत सारी चीजें फिर से शुरू हो भी चुके हैं. अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बाजारों पर लगी पाबंदी को भी हटा लिया है. इसका मतलब ये है कि दिल्ली में अब बाजारें अब पहले की तरह ही सामान्य रूप से खुलेंगे.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. लेकिन बाद में अनलॉक की प्रक्रिया में बाजार को शर्तों के अनुसार खोला जाने लगा. इसमें बाजार को रात 8 बजे तक खोले जाने की इजाजत थी. लेकिन अब ये पाबंदी हटा ली गई है.

यह भी पढ़ेंः क्या आज पृथ्वी से टकराएगा बुर्ज खलीफा जितना बड़ा उल्कापिंड, नासा ने दी चेतावनी

दिल्ली सरकार ने सोमवार से बाजार को सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी है. यानी सरकार का नया आदेश 23 अगस्त की सुबह से लागू होगा. इससे पहले दिल्ली के साप्ताहिक बाजार खोल दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर 10 दिन में दौड़ने लगेंगी ट्रेनें, इसके बार में सबकुछ जानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग है. सरकार उनकी रोजी-रोटी के लिए काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी महत्वपूर्ण है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं.

हालांकि, सरकार ने इससे पहले दिल्ली में छूट देने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बाद कार्रवाई भी कर चुकी है. दिल्ली के कई स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः जायडस कैडिला की ZyCov-D वैक्सीन की 5 प्रमुख बातें, बच्चों के लिए देश का पहला टीका

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल एक दिन में मिलने वाले कोरोना मामलों की सबसे कम संख्या है. अब तक राजधानी में कोरोना के कुल 14,37,293 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 25,079 लोगों की जान महामारी की वजह से जा चुकी है. कोरोना की मृत्यु दर 1.74 फीसदी है.