बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां एक नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर मिली है. वहीं, मौत के आंकड़े बढ़ने की भी आशंका है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

हादसे के बाद कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan को सांप ने काटा, जानें कैसी है उनकी अब हालत

मुजफ्फरपुर के ज़िलाधिकारी प्रणव कुमार ने बॉयलर ब्ला​स्ट में 6 मौतों की पुष्टि की है. हालांकि, अभी मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका भी जताई गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः साल के आखिरी ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने ओमिक्रोन को लेकर किया सावधान, कैप्टन वरुण सिंह का किया जिक्र

बताया जा रहा है कि, विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से दूर चार से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप जैसा महसूस किया गया। पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है. आसपास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः स्मृति इरानी की बेची शैनल ने की सगाई, जानें, फोटो शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने दामाद से क्या कहा