Manish Sisodia Net Worth: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) हैं. वे एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. सामाजिक कार्य करने से पहले वे एक निजी समाचार कंपनी जी न्यूज में कार्यरत थे. मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के पिलखुवा में हुआ था. उन्होंने नई दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त (Manish Sisodia Net Worth) की है. मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 12 वर्षों से जानते थे. इस लेख में हम आपको मनीष सिसोदिया की कुल संपत्ति, उनके परिवार और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Family: मनीष सिसोदिया के परिवार में कौन-कौन है? यहां जाने उनके बारे में सबकुछ
View this post on Instagram
मनीष सिसोदिया की कुल संपत्ति (Manish Sisodia Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कुल संपत्ति लगभग 40 से 45 लाख रुपये हैं. सिसोदिया की कमाई का जरिया उनका पेशा है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर
View this post on Instagram
मनीष सिसोदिया का परिवार (Manish Sisodia Family)
मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया हैं. मनीष की पत्नी सीमा पेशे से एक गृहणी हैं. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम मीर सिसोदिया है. मनीष सिसोदिया के पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया हैं जोकि पेशे से एक अध्यापक थे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मनीष सिसोदिया?
View this post on Instagram
मनीष सिसोदिया की उपलब्धियां (Achievements of Manish Sisodia)
मनीष सिसोदिया को उनके कार्य के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सिसोदिया की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी अवार्ड मिल चुका है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की तरफ से मनीष सिसोदिया को 2016 में 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है.