पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शानदार जीत हासिल की. टीएमसी को चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल हुए. इसके बाद ममता बनर्जी ने सोमवार (3 मई) को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि, सीएम ममता बनर्जी ने मुझे फोन किया और सीएम के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया. उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक जारी रखने का अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav Result: मॉडल दीक्षा सिंह का नेता बनने का सपना टूटा, पंचायत चुनाव में मिली हार

ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं. हालांकि, वह सीएम पद की शपथ ले सकतीं है. इसके लिए उन्हें 6 महीने के अंदर किसी भी सीट से विधानसभा सदस्य बनना होगा.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Election: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मुलायम सिंह की भतीजी हारीं

वहीं, ममता ने नंदीग्राम सीट हारने के बाद आरोप लगाया कि उनके साथ धोखा हुआ है. चार घंटे तक चुनाव आयोग का सर्वर डाउन रहा और आखिरी समय में सारी चीजें बदल गई.

आपको बता दें टीएमसी ने बंगाल में 213 सीटें जीती हैं. वहीं, बीजेपी ने यहां 77 सीटें जीत सकी.