महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) के नवले पुल इलाके में रविवार रात को हाईवे पर भीषण हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो यहां लगभग 48 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. भारी संख्या में वहां पर भीड़ एकत्र हो गई. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: चुनाव में उतरेंगे कुल 1349 उम्मीदवार, जानें किस पार्टी ने कितनों को दिया टिकट

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादा ढलान और तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते इस इलाके में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. हालांकि अभी तक घायलों का पता नहीं चल सका है, लेकिन हादसे में लगभग 48 गाड़ियां को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Mother Dairy price hike: मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, जानें ताजा रेट

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. साथ ही फायर ब्रिगेड की 2 टीमें मौके पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. लोगों को हादसे की जगह से दूर किया जा रहा है. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर आई डबल खुशी, बेटी ईशा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों पुणे के ज्ञान प्रबोधनी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस माणगाव रायगढ़ सड़क पर घरोशी वाडी के पास खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 15 छात्र घायल हो गए थे. वहीं, इससे पहले 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पुणे में ही एक भीषण हादसा हुआ था. उस समय एक तेज रफ्तार बस ने 7 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बता दें कि ये हादसा पुणे के चांदनी चौक इलाके के पास हुआ था.