उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च को संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के तीन दिन बाद यानी 10 मार्च को होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में मतदान हुआ है. 690 विधानसभा सीटों के नतीजे दांव पर हैं, जिनमें से 403 अकेले उत्तर प्रदेश की हैं. आइए नतीजे आने से पहले सभी राज्यों में सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े पर एक नजर डाल लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनावी नतीजे लाइव

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं. किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत होगी. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 403 सीटों में से 312 सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़ेंः UP Election Result 2022: शुरुआती रुझानों में BJP ने हासिल की बढ़त, लाइव नतीजे देखें

पंजाब

पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के पास 59 या अधिक सीटों की संख्या होनी चाहिए. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में जादुई आंकड़ा 59 सीटों का है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः Punjab assembly election results 2022: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और आप में टक्कर, लाइव अपडेट देखें

मणिपुर 

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 31 सीटों की जरूरत होती है. 2017 के विधानसभा चुनावों में नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (4), नागा पीपुल्स फ्रंट (4) और लोक जनशक्ति पार्टी (1) के साथ गठबंधन किया. यह पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी (21) ने मणिपुर में सरकार बनाई है. 

यह भी पढ़ें: Manipur assembly election results 2022: लाइव अपडेट देखें

गोवा

40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 21 सीटों की जरूरत होगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन बीजेपी ने अपने 13 विधायकों, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायकों, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी. 

यह भी पढ़ें: Goa assembly election results 2022: लाइव अपडेट देखें

उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा में 70 सीटें हैं. उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के पास 36 सीटें होनी चाहिए. 2017 के चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाई थी. अकेले बीजेपी ने 57 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिलीं थीं. 

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand assembly election results 2022: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे