इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए. अब लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को जीतने के लिए 179 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: CSK vs GT: ऋद्धिमान साहा की आंधी में उड़ी CSK, GT ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

आईपीएल के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए. अब लखनऊ को जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने हैं.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup 2022: अब BAI ने भारतीय बैडमिंटन विजेताओं पर की धन वर्षा

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल की पारी शानदार रही. उन्होंने 29 बॉल पर 41 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. जोस बटलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. 6 बॉल में सिर्फ 2 ही रन बनाएं. विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन ने 24 बॉल पर 32 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए.

देवदत्त पडिक्कल की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 39 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. जेम्स नीशम ने 12 बॉल पर सिर्फ 14 रन ही बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 178 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान

यह भी पढ़ें: Thomas Cup क्या है? जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास