बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाती हैं 48 साल की उम्र में भी उन्होंने अपनी बॉडी को काफी फिट रखा है और इसके साथ ही अक्सर उन्हें अपने बेटे वीर के साथ भी समय बिताते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. अब उनके घर में नया मेहमान आ गया है और इसकी जानकारी शेयर करते हुए मंदिरा ने तस्वीर भी शेयर की.
जानकारी देते हुए मंदिरा बेदी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ये छोटी बच्ची तारा हमारे जीवन में दुआ बनकर आई है. चार साल की तारा की आंखे उसके भाई की तरह चमकती हैं. खुली बाहों से हम उनका स्वागत करते हैं और खूब सारा प्यार, धन्यवाद और दुआएं. 28 जुलाई, 2020 को तारा बेदी कौशल हमारे घर की नयी सदस्य बनी.’
तस्वीर में मंदिरा बेदी और बेटी तारा के अलावा उनके पति और बेटा भी नजर आ रहे हैं. मंदिरा की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और मंदिरा बेदी की इस पहल को लोगों ने काफी पसंद भी किया. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बेटी की बधाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, मंदिरा बेदी ने डीडीएलजे, साहो, 24, शांति, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे सीरियल और फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मंदिरा बेदी ने कई क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री भी की है.