स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन पूरे देश के लिए एक बड़ी हानि है. लता मंगेशकर ने आज इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार को मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ को अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता जी के परिवार के सदस्य वहां पर मौजूद रहे. साथ ही फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में हो गई ये बड़ी गलती, आपने ध्यान दिया क्या?

लता मंगेशकर की आवाज में एक ऐसा जादू था. जो बच्चे से लेकर बूढ़े तक को उनका दीवाना बना देता था. अब उनके निधन से देशभर के लोगों की आंखें नम हैं. अपने जीवन को सादगी से जीने वालीं भारत रत्न लता मंगेशकर के बारे में शायद बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि उन्हें कारों का अधिक शौक था. इस आर्टिकल हम आपको बतांएगे लता मंगेशकर की पहली कमाई कितनी थी और उनका कुल नेटवर्थ कितने करोड़ रुपये का था.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में हो गई ये बड़ी गलती, आपने ध्यान दिया क्या?

लता मंगेशकर की पहली कमाई इतनी थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली कमाई 25 रुपये थी. उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल थी. लेकिन उनके पास कारों का बेहतरीन कलेक्शन था. आपको बता दें कि लता जी के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. उनकी अधिकतर कमाई उनके गानों की रॉयल्टी से हुई थी. उन्होंने अपने बेहतरीन गाने के जरिए यह दौलत प्राप्त की है.मुंबई के पेडर रोड पर लता मंगेशकर का आलीशान घर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न लता मंगेशकर को किसने दिया मुखाग्नि? जानें कैसे हुआ अंतिम संस्कार

लता मंगेशकर कारों की बहुत शौकीन थी

इसके अलावा लता मंगेशकर कारों की भी बहुत बड़ी शौकीन थी. क्योंकि उन्हें अपने गैराज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का शौक था. उनके शौक को देखते हुए मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अपनी फिल्म (film) ‘वीर जारा’ के गाने के लिए एक मर्सिडीज कार गिफ्ट में दे दी थी.

लता मंगेशकर ने पहले इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कारों की बहुत अधिक शौकीन हैं. लता मंगेशकर ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले एक Chevrolet कार (car) इंदौर से खरीदी थी. उन्होंने उस कार को अपनी मां के नाम से खरीदा था. इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आई. उनके पास Chrysler कार भी थी.

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, देखें तस्वीरें

यश चोपड़ा ने गिफ्ट में दी मर्सिडीज

यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर को गिफ्ट में मर्सिडीज (Mercedes )कार दी थी. उन्होने इंटरव्यू के दौरान कहा कहा था कि “दिवंगत यश चोपड़ा जी मुझे अपनी बहन मानते थे और काफी स्नेह देते थे. ‘वीरजारा’ के म्यूजिक की रिलीज के समय उन्होंने एक मर्सिडीज की चाबी मेरे हाथ में रख दीऔर उन्होने बताया कि वह मुझे कार गिफ्ट कर रहे हैं. मेरे पास अब भी वह कार है.”

यह भी पढ़ें: Video: भारत रत्न लता मंगेशकर की अनंत यात्रा, विदाई देने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम