देश के 5 राज्यों में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव होंगे और यहां की जनता अपनी सरकार चुनने के लिए वोट डालेगी. कोविड महामारी के चलते यह बात ध्यान रखनी जरूरी है कि चुनावों में चुनाव आयोग कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाए. चुनावों में कोविड के कारण खास सावधानियां बरती जाएंगी, जिसमें मास्क लगाना और थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी है.

वोट डालने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप वोट डालने वाले हैं, तो कोविड-19 और चुनावों के दस्तावेज को लेकर जहन में कई सवाल उठ रहे होंगे. जब वोट डालने की बात आती है, तो आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा जरूरी है वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल होना. लेकिन खास बात यह है कि वोटर आईडी के अलावा भी आप कुछ दस्तावेजों को दिखाकर वोट डाल सकते हैं. जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होता है, तो आधार कार्ड या पैन कार्ड दिखाकर भी वोटिंग की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रिपब्लिक डे परेड में आसमान में राफेल की गरज देखकर कांप गया होगा दुश्मन का कलेजा

इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए करें वोटिंग

1. पैन कार्ड

2. भारतीय पासपोर्ट

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. मनरेगा जॉब कार्ड

5. फोटो के साथ बैंक पासबुक (बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी किया हुआ)

6. पेंशन कार्ड (फोटो के साथ सेल्फ अटेस्टेड)

7. सर्विस कार्ड (फोटो के साथ) (सेंट्रल, स्टेट, PSUs, या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी)

8. आधिकारिक पहचान पत्र (सांसद, विधायक या पार्षद ने जारी किया हो

9. हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड

10. स्मार्ट कार्ड (NPR ने जारी किया हो)

यह भी पढ़ें: VIDEO: रिपब्लिक डे परेड में आसमान में राफेल की गरज देखकर कांप गया होगा दुश्मन का कलेजा

थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार आया तो कैसे करेंगे वोटिंग?

चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के मुताबिक, जिन लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार निकला, उन मतदाताओं को एक टोकन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ऐसे मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम घंटों में वोट डालने की इजाजत दी जाएगी. आपका दो से तीन बार बुखार चेक होगा, यदी बुखार आता है, तो आखिर में वोट डालने की अनुमति होगी.

, , , Elections, India, IndiaNews,

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए, पिछले दिन से 30,040 अधिक