मुंबई समाचार ने अपने 200 साल पूरे कर लिये हैं. मुंबई समाचार जो पहले बॉम्बे सामाचार के नाम से जाना जाता था. ये भारत में प्रकाशित होनेवाला गुजराती भाषा का एशिया के सबसे पुराने समाचार पत्रों में से एक है. ये गुजराती भाषा का पहला समाचर पत्र था. जिसका मुख्यालय मुंबई में हैं. इसका प्रकाशन साल 1822 इस्वी से शुरू हुआ था. इसके शाखाएं अहमदाबाद, बंगलुरू, वड़ोदरा, और नई दिल्ली में हैं.

यह भी पढ़ेंः फिल्म पर बहस के बीच जानें सम्राट पृथ्वीराज चौहान का असली इतिहास

आपको बता दें, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य का विभाजन 1960 में हुआ था. लेकिन इससे पहले ये दोनों राज्य बृहद मुंबई राज्य के अंतर्गत आता था. तब गुजराती और मराठी दोनों मुंबई में ही रहते थे. इससे भी पहले 1822 में गुजराती भाषा में मुंबई समाचार के दैनिक प्रकाशन की शुरुआत हुई थी. यह एशिया का सबसे पुराना और गुजराती भाषा में पहला अखबार था.

यह भी पढ़ेंः वीर सावरकर कौन थे? विनायक दामोदर की पूरी जीवनी पढ़ें

मुंबई समाचार का प्रकासन एक पारसी परिवार के द्वारा शुरू किया गया था. पहले ये एक साप्ताहिक समचार पत्र था. 1832 तक ये सप्ताहिक, 1855 तक द्वि सप्ताहिक और इसके बाद दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया गया.

इसके संस्थापक पारसी विद्वान फार्दुन ने 1822 में पहला देशी मुद्रणालय की स्थापना की थी. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस अखबार ने अहम भूमिका निभाई थी. उस समय इसका संपादन सनसनीखेज समाचार देने के लिए नहीं बल्कि एक निष्पक्ष और इमानदार तरीके से घटनाओं को प्रस्तुत करने की रही. इसका संचालन आज भी कामा परिवार के अलग-अलग व्यक्तियों के हाथों में रहा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर ‘पिंक’ और जोधपुर ‘ब्लू सिटी’ क्यों कहलाया? जानें बेहद रोचक कहानी

आज इस मुंबई समाचार पत्र के 200 साल पूरे हो चुके हैं. इसके 200वें वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष डाक टिकट जारी किया है. 200वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि, विदेशियों के प्रभाव में जब ये शहर बॉम्बे हुआ, बंबई हुआ, तब भी इस अखबार ने अपना लोकल कनेक्ट नहीं छोड़ा, अपनी जड़ों से जुड़ाव नहीं तोड़ा. ये तब भी सामान्य मुंबईकर का अखबार था और आज भी वही है. मुंबई समाचार सिर्फ एक समाचार का माध्यम भर नहीं है, बल्कि एक धरोहर है. मुंबई समाचार भारत का दर्शन है, भारत की अभिव्यक्ति है. भारत कैसे हर झंझावात के बावजूद अटल रहा है उसकी झलक हमें मुंबई समाचार में भी मिलती है.