वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) से एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. कपल्स इस दिन को अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं क्योंकि किस करना प्राइवेट मामला होता है. वैलेंटाइन वीक में जितनी भी चीजें आती हैं वो सब हम सार्वजनिक तरीके से कर सकते हैं लेकिन किस डे के लिए प्राइवेट जगह की जरूरत होती है. मगर ऐसा सिर्फ कपल्स के बीच ही होता है क्योंकि किस का मतलब सिर्फ Lip Kiss नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह के मतलब होता है.

यह भी पढ़ें: Hug Day पर पार्टनर को सिर्फ 20 सेकेंड गले लगाएं फिर देखें कमाल, जानें इसके 5 फायदे

किस करने के अलग-अलग मतलब क्या हैं?

हर किस हर किसी के लिए नहीं होता है और उनके मतलब भी अलग-अलग तरह के होत हैं. आपको पहले ही सोच लेना है कि आप किस तरह का किस अपने पार्टनर को करने वाले हैं, चलिए बताते हैं 5 अलग-अलग किस के तरीके और उनके मतलब.

हाथ पर किस करना

यूरोप में इस किस की शुरुआत हुई थी. जहां पर सम्मान और तारीफ में लड़की के हाथों पर किस किया करते थे और इसका मतलब भी यही होता है कि आप इस लड़की के साथ रिलेशनशिप शुरू करना चाहते हैं. हालांकि अब इसे ब्लेसिंग्स से जोड़कर देखा जाता है.

यह भी पढ़ें: अपने Valentine’s Day को बनाना चाहते हैं सबसे स्पेशल? यहां जानें कैंडल लाइट डिनर जैसे कई ऑप्शन

माथे पर किस करना

यह किस उस शख्स को किया जाता है जिसके लिए आपको चिंता होती है. अक्सर माथे पर किस माता-पिता, बड़े या फिर शुभचिंतक करते हैं. इससे यह भी पता चलता है कि आप उस व्यक्ति की सराहना भी करते रहते हैं.

हल्का सा किस करना

अगर आप किसी को हल्का किस करते हैं. यानी अगर आपको कोई हल्के से होंठ पर किस करते हैं इसे कोरियन किस कहते हैं. बस ध्यान रहे कि आपके होंठ भी बहुत सॉफ्ट हों और इसका मतलब ये बताया जाता है कि जो आपको इस तरह किस करता है समझ लीजिए कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week: कब से शुरू है वैलेंटाइन वीक? जानें पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के तरीके

गले पर किस करना

यह आप दोनों के बीच लगाव और जुड़ाव को दर्शाता है. आप अपने पार्टनर को इस किस से अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं. बहुत से लोग फ्लर्टिंग में भी गले पर किस करते हैं लेकिन इसे भी बस लगाव मात्र ही समझना चाहिए.

फ्रेंच किस करना

इंग्लिश मूवीज में फ्रेंच किस ज्यादातर दिखाए जाते हैं, हालांकि अब ऐसा बॉलीवुड फिल्मों या वेब सीरीज में भी दिखाया जाने लगा है. होठों की सही मूवमेंट का ध्यान रखना इस किस में बहुत जरूरी होता है. इस किस का मतलब साफ है कि आप जिन्हें चाहते हैं उनके साथ फीजिकल होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Hug Day: प्यार के इजहार के लिए ही नहीं, बल्कि गले लगाने से मिलते हैं कई फायदे