ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद मंगलवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. साथ ही राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर भी TMC में जाएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अभी दिल्ली में ही हैं. 

ममता बनर्जी अपनी दिल्ली यात्राओं के दौरान अक्सर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती आई हैं. हालांकि, TMC सूत्रों ने संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार इस बैठक को रद्द कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी यहीं होगा

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद को दिसंबर 2015 में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ऊपर खुले तौर पर आरोप लगाने के चलते बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद वह 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से तीन बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. उन्होंने 2014 का आम चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.

अशोक तंवर टीएमसी में शामिल होंगे

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व सांसद और राहुल गांधी के करीबी अशोक तंवर भी आज दिल्ली में टीएमसी में शामिल होंगे. इसी वर्ष फरवरी में उन्‍होंने अपना भारत मोर्चा नाम से एक पार्टी बनाई थी. वर्ष 2019 में उन्‍होंने हरियाणा विधानसभा के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्‍यता से भी इस्‍तीफा से दिया था. इसके बाद उन्‍होंने दुष्‍यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का एक और फरमान! बदलेगा यमुना एक्सप्रेसवे का नाम, जानें अब क्या कहलाएगा?

यह भी पढ़ें: विरोध के बाद Ramayan Express के वेटर्स की वर्दी बदली, भगवा कपड़े पहन परोस रहे थे खाना