चुनाव के दौरान कई पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और विरोधियों पर निशाना साधने के लिए तरह-तरह के नारे गढ़ते हैं. ऐसा ही एक नारा इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में खूब गूंजा. वह नारा था ‘खेला होबे’, जिसे ममता बनर्जी ने अपने चुनावी भाषण के दौरान दिया था. ममता बनर्जी ने इसे बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल किया था, जिसका मतलब है ‘खेल होगा’.

अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, लोगों ने ‘खेला होबे’ को स्वीकार किया है. इसलिए अब बंगाल में ‘खेला होबे दिवस’ मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या है ‘खेला होबे’ का मतलब? बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का नारा

पहली बार ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के आरोप पर ‘खेला होबे’ नारे का इस्तेमाल किया था. उन पर चुनाव के दौरान खेल करने का आरोप लगाया जा रहा था. इसी के जवाब में ममता ने कहा था, बंगाल में खेला होबे और खूब खेला होबे. इसके बाद उन्होंने कई रैलियों में इसका इस्तेमाल किया.

इसके बाद ममता ने एक और नारा दिया, ‘खेला होबे, देखा होबे, जेता होबे’ यानी खेलेंगे, देखेंगे और जीतेंगे. वहीं, बीजेपी के जय श्री राम के नारे के बदले में ममता ने ‘हरे कृष्ण हरे राम’ जैसे भी नारे दिए थे. हालांकि, ‘खेला होबे’ नारा चुनाव के दौरान खूब प्रचलित हुआ.

यह भी पढ़ेंः प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी TMC में शामिल, कांग्रेस छोड़ कर ममता का देंगे साथ

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. पार्टी को यहां 213 सीटें मिली. वहीं, 200 से अधिक सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को यहां 77 सीटें हासिल हुई.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से साधारण ब्याज पर 10 लाख का मिलेगा लोन