KBC 2021, Offline Quiz, 17th December, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today; प्रश्न: डायलिसिस का उपयोग किसके कार्य करने के लिए किया जाता है?

ऑप्शन:

A. फेफड़ा

B. दिल

C. जिगर

D. गुर्दा

उत्तर: D. गुर्दा

डायलिसिस का उपयोग गुर्दा के कार्य करने के लिए किया जाता है. डायलिसिस रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है. इस डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के वृक्क यानि गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे होते हैं. गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है.

KBC 2021, Offline Quiz, 17th December के सभी सवाल और उनके जवाब

लेक्टिन प्रोटीन निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?

1983 में, अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन बनी?

यूके में सबसे बड़ी तितली कौन सी है?

कांचीपुरम को किस नाम से जाना जाता है?

ग्राहम ग्रीन ने निम्नलिखित में से कौन सी किताब लिखी थी?

गढ़वाल राजा गोविंदचंद्र के मंत्री और कल्पद्रुम के लेखक थे?