3 मई को देशभर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कोरोना के बाद ये ईद ऐसी हुई जिसमें लोग बाहर निकलर अच्छे से इस खास दिन को सेलिब्रेट कर पाए. लोगों ने अपने-अपने परिवार के साथ ईद पर तस्वीरें शेयर की लेकिन करीना कपूर की तस्वीर परफेक्ट नहीं बन पाई. ईद के मौके पर करीना के घर पर सभी इकट्ठा हुए थे और सभी जश्न मनाते नजर आए लेकिन करीना कपूर एक बात से दुखी नजर आईं और इस तस्वीर में उनका फेस देखकर ऐसा ही लग रहा है.

यह भी पढ़ें: Eid 2022: 2 साल बाद शाहरुख खान के फैंस की ‘मन्नत’ पूरी, भाईजान ने भी दी ईदी

ईद पर क्यों उदास हुईं करीना कपूर?

ईद पर करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सैफ अली खान, जेह, तैमूर, कुणाल खेमू, सोहा अली खान, उनकी बेटी और सबा अली खान नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे पर स्माइल है लेकिन करीना कपूर कुछ परेशान सी दिखीं और ये परेशानी उनके इस तस्वीर पर दिए कैप्शन पर नजर आया. उन्होंने लिखा, ‘ईद मुबारक पूरे परिवार की तरफ से जो एक परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश में है लेकिन नहीं आ सकी.’

इसपर फैंस ने अलग-अलग तरह से कमेंट्स किए हैं. कुछ घंटे पहले शेयर हुई इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक ने कमेंट किया कि ईद मुबारक बेबो और कंपनी. दिया मिर्जा, फराजमानन, डामिया पूनावाला, सबा पटौदी और जोया अख्तर ने कमेंट किया है.

यह भी पढ़ें: Eid पर प्रियंका चोपड़ा को याद आई सेवई और बिरयानी, इंस्टा पर किया देश को याद

इसके अलावा फैंस ने लिखा, ये तो परफेक्ट क्लिक है, बस परिवार साथ है खुश रहो. वहीं किसी ने कहा करीना को ईद मुबारक, आप बहुत खूबसूरत हो. ऐसे ही उनके फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स करके करीना को खुश करने की कोशश की.

अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त के दिन रिलीज होगी. इस फिल्म से करीना कई सालों के बाद बडे़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और फिलहाल उनका समय घर-परिवार में बीत रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपने शूज-ड्रेसेज का कलेक्शन, करोड़ों में कीमत