Karauli Shankar: कानपुर के बाबा करौली शंकर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. बाबा करौली शंकर (Karauli Shankar) पर नोएडा के एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा इसकी खबर सामने आई. इसके अलावा बाबा के आश्रम से एक बुजुर्ग के गायब होने की खबर भी सामने आई. अब आरोप लगने के बाद बाबा करौली शंकर भी गायब हो गए हैं. वहीं बाबा करौली शंकर के ठाक जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. क्योंकि कानपुर के बाबा करौली शंकर के पास करोड़ों की गाड़ियां और संपत्ति है.

Karauli Shankar का आश्रम 14 एकड़ में

करौली शंकर का असल नाम संतोष सिंह भदौरिया है.कानपुर जिले के बिधनू में बने 14 एकड़ के आश्रम में बाबा ऐशोआराम से रहता है. वह जब आश्रम से निकलता है तो उसके साथ लगभग 20 से ज्यादा हथियार बंद गार्ड रहते है. सुरक्षा दस्ता के लिए बाबा न बाउंसर्स रखे हैं.

यह भी पढ़ेंः Samrat Choudhary पर बीजेपी का बड़ा दांव, आखिर क्या बिहार में मास्टर प्लान

Karauli Shankar के पास गाड़ियों का कलेक्शन

बाबा करौली शंकर के गैराज में 30 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है. बाबा खुद ढाई करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर कार में घूमते हैं. इसके अलावा भी बाबा के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. बाबा के सभी गाड़ियों पर करौली सरकार के पोस्टर लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के अलावा सजा के कारण देश के दर्जनों नेताओं की रद्द हुई सदन की सदस्यता, देखें लिस्ट

Karauli Shankar कैसे करता है कमाई

बाबा की पूजन सामग्री बनाने की फैक्ट्री भी है. साथ ही आश्रम में आइसक्रीम पार्लर, ट्रैवल टिकट डेस्क और होलट बुकिंग के काउंटर भी मौजूद हैं.

बता दें, 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये और इससे भी ज्यादा के अनुष्ठान आश्रम में आए लोगों से कराए जाते हैं. दरअसल, हवन किट की कीमत 3500 रुपये है और इसे 9 दिन करना होता है. जिसका खर्च 31500 रुपये होता है. वहीं, 9 दिन तक वहां रहने खाने का पैसा अलग से लगता है. अगर कोई 9 दिन नहीं रूक सकते हैं और जल्दी इलाज चाहिए तो इसके लिए एक दिन का खर्च 1.5 लाख रुपये देने होते हैं.