पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. वहीं, अब वह सपा के सपोर्ट में आ गए हैं. कपिल सिब्बल ने खुद जानकारी दी है जब उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन करवाया. उन्होंने कहा कि पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है. कपिल सिब्बल भारतीय राजनीति का एक जाना पहचाना नाम हैं. वह एक वरिष्ठ वकील भी हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बहुत से बड़े-बड़े केसों को रिप्रेजेंटे भी किया है. कपिल सिब्बल के बारे में हम आज आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में शायद आप न जानते हों.

यह भी पढ़ेंः भोपाल जिला पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जानें किसे कितनी सीटें मिली

100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति के मालिक हैं कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जिनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. कपिल सिब्बल के पास 212 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. हालांकि, यह आंकड़ा वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार हैं.

दिल्ली, चंडीगढ़, पटना में है करोड़ों की सम्पत्ति

अगर कपिल सिब्बल की आवासीय सम्पत्ति की बात करें तो उनके पास 98.59 करोड़ रुपए की आवासीय सम्पत्ति है. इसके अलावा उनके पास दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़ आदि में 3.65 करोड़ रुपए की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है. यह आंकड़े वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार हैं.

यह भी पढ़ेंः टेरर फंडिंग मामले में दोषी यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा

एक से एक महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कपिल सिब्बल

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ राजनेता कपिल सिब्बल के पास 89.48 लाख रुपए की गाडियां हैं. उनके पास मर्सडीज, हुंडई, सुजुकी जैसी गाड़ियां हैं.

शेयर मार्केट में करोड़ों का निवेश

कपिल सिब्बल ने लगभग 7 करोड़ रुपए शेयर मार्केट में निवेश किए हैं. बता दें कि उन्होंने एलआईसी में एक भी रुपया निवेश नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः Advocate और Lawyer में क्या अंतर है? नहीं जानते तो आज जान लीजिए

कपिल सिब्बल कब शामिल हुए थे राजनीति में

राजनेता कपिल सिब्बल वर्ष 1998 में राज्यसभा के सदस्य बने थे. तब से वह राजनीति में सक्रिय हैं. बता दें कि वह वर्ष 1989 से 1990 तक देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.