समय को बचाने के लिए अधिकतर लोग मेट्रो (metro)की यात्रा करते है. लेकिन भीड़ के दौरान स्टेशन पर टिकट (tickets)लेना काफी मुश्किल हो जाता है और लोगों का अधिक समस्य टिकट लेने में ही निकल जाता है इसको देखते हुए मेट्रो प्रबंधन कानपुर एक ऐसा ऐप लेकर आ रहा है.जिसके द्वारा आप घर से ही टिकट खरीद सकेंगे और इससे आपको टिकट के लिए काउंटर पर लम्बी लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी. इससे आपका समय भी बच जाएगा.

कानपुर (Kanpur) मेट्रो प्रशासन के द्वारा फरवरी (February) महीने के पहले हफ्ते में ही मेट्रो के लिए एक ऐप जारी कर दिया जाएगा. ऐप में टिकट खरीदने के साथ उसे रद्द कराने की सुविधा भी है.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर कई ट्रेनों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच, सुविधा के लिए लिया बड़ा फैसला

फिलहाल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनअभी लखनऊ में मेट्रो चला रहा है. जल्दी ही कानपुर (Kanpur Metro) में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. इसमें मोबाइल पर ही टिकट आ जाएगा. ऐप के द्वारा आनलाइन भुगतान करके टिकट प्राप्त कर सकेंगे. आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ही क्यूआर कोड आ जाएगा. जिसे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से टच कर प्लेटफार्म पर पहुंचा जा सकेगा. इस ऐप में एक खास सुविधा यह है कि टिकट लेने के बाद आप उस दिन किसी भी समय यात्रा कर सकेंगे. अगर आप टिकट बुक करने के बाद यात्रा ना करनी हो तो टिकट की कीमत वापस ली जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: तिरुपति के लिए क्या है IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज प्लान? जानें पूरी डिटेल्स यहां

एक साथ अगर बहुत से लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक ही मोबाइल से कई टिकट एक बार में ही लिए जा सकेंगे.आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर कुछ लोग एक साथ मेट्रो की यात्रा करने के लिए टिकट लेना चाहते है तो वह सभी लोग एक ही मोबाइल से टिकट ले सकेंगे. इसके लिए आपको इसमें कितने लोग हैं, यह संख्या डालने का विकल्प होगा. किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना है और कितने लोग है, यह डालते ही ऐप टिकट का किराया बता देगा. इस एप में स्टेशन की आसपास की जगह, अगली ट्रेन कितने बजे हैं, आसपास कौन से मोहल्ले हैं. कौन से हास्पिटल स्टेशन के करीब हैं, इनकी भी जानकारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Railway Stations पर साइन बोर्ड पीले रंग का ही क्यों होता है? जानें दिलचस्प वजह