दुनिया के पॉपुलर पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एक बार फिर भारत शोज करने आ रहे हैं. जस्टिन अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर‘ शुरू कर रहे हैं जिसके लिए वे 18 अक्टूबर को दिल्ली आएंगे. बीबर भारत की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफोर्म करेंगे और 28 वर्षीय इस पॉप सिंगर के आने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Bieber Fever भारत में भी कम देखने को नहीं मिलता है, यहां उनके जबरे फैंस भरे हुए हैं और जस्टिन लगभग 5 सालों के बाद भारत वापस परफॉर्म करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Dhaakad Box Office Collection: नहीं चला कंगना रनौत के ‘धाकड़’ होने का जादू?

भारत में कब है Justin Bieber का शो?

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टीकट ब्रांड के नाम से पहचाने जाने वाले BookMyShow ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है. ट्विटर पर बुक माई शो ने लिखा, ‘जस्टिन बीबर आ रहे हैं, ये इस साल की बड़ी अनाउंसमेंट है. अक्टूबर के अपने सभी प्लान्स को कैंसिल करें और दिल्ली में जस्टिन बीबर को ज्वाइ करें.’

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर के बेबी, सॉरी, लव मी, पीचेस, फेवरेट गर्ल, ऑनेस्ट, घोस्ट और लोनली जैसे बेहतरीन ट्रैक्स दुनियाभर में लोग पसंद करते हैं. जस्टिन अपने वर्ल्ड टूर के लिए मई 2022 से मार्च 2023 के बीच लगभग 30 देशों में जाएंगे और 125 से ज्यादा शोज करेंगे.

यह भी पढ़ें: इसी साल रिलीज होगी आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’, जानें किस OTT पर आएगी

दिल्ली के कनाडाई सिंगर के म्यूजिक प्रोग्राम के टिकट बुक माई शो पर उपलब्ध कराए जाएंगे. टिकट की प्री-सेल विंडो 2 जून से खोली जाएगी. एक टिकट की कीमत 4 हजार रुपये से शुरू होंगे और 37,500 रुपये तक के टिकट्स होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर भारत में दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले जस्टिन साल 2017 में आए थे और उन्होंने दिल्ली में ही परफॉर्म किया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय TV पर लौट रहा है पाकिस्तानी सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’, यहां दिखेगा