राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार बल्लेबाजी की है. बेंगलोर के खिलाफ क्वालियाफर 2 मैच में धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है. वहीं, बटलर ने इस सीजन में अपना चौथा शतक जड़ा है. बटलर ने 60 गेदों में 106 रन की पारी खेली, जिसमें 10 बाउंड्री और 6 छक्के जड़े.

य़ह भी पढ़ेंः IPL 2022: पूरे टूर्नामेंट बटलर के सिर सजा रहा ऑरेंज कैप,अब कोई दावेदार नहीं

जोस बटलर ने बेंगलोर के खिलाफ शतक बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं. उन्होंने सीजन में चौथा शतक लगा कर एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विराट कोहली की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने साल 2016 के सीजन में चार शतक लगाए थे. वहीं, विराट कोहली ने आईपीएल करियर में पांच शतक लगाए हैं बटलर ने इसकी भी बराबरी कर ली है उन्होंने ने भी आईपीएल करियर का पांचवां शतक पूरा किया. बता दें, आईपीएल करियर में सबसे अधिक शतक क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने सबसे अधिक 6 शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!

IPL में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी

क्रिश गेल- 6 शतक

विराट और बटलर- 5 शतक

शेन वॉटसन, डेविड मिलर, केएल राहुल- 4 शतक

आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक शतक

विराट कोहली- 4 शतक

जोस बटलर- 4 शतक

माइकल क्लिंजर- 3 शतक

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

वहीं, आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे. वहीं, बटलर ने इस सीजन में 824 रन बना चुके हैं और एक मैच खेलना बाकी है. बटलर इस मामले में भी तीसरे स्थान पर आ गए हैं. 848 रन के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं.

बता दें, बटलर ने आईपीएल 2022 के सीजन में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलोर के खिलाफ शतकीय पारी खेली है. बटलर ने सीजन में चार अर्धशकतक भी जड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला