जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) से 25 किलोमीटर दूर एक आज (11 अगस्त) तड़के सेना के एक कैंप में दो आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए. राजौरी के दरहाल में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, “राजौरी के दारहाल में एक आर्मी कैंप में कुछ लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की. तभी दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा जा रहा है.” सिंह ने बताया कि जवाबी करवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए, पांच सैनिकों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में किस घोटाले की जांच की मांग कर रहे मनीष सिसोदिया, 6 हजार करोड़ का मामला

एक अधिकारी भी घायल

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, “आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल है और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.”

यह हमला 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न से कुछ दिन पहले हुआ है. बता दें कि एक दिन पहले बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकवादियों में से एक नागरिक राहुल भट और अमरीन भट की हत्या में शामिल था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा हरियाणा, जानें किस पर कितनी होगी धनवर्षा

2016 में उरी में हुआ था ऐसा ही हमला 

याद दिला दें, 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर इसी तरह का एक हमला किया था. इस आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, 19-30 जवान जख्मी हुए थे. चारों आतंकी ढेर हो गए थे. इसके जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे. 

ऐसा ही हमला दोहराने की साजिश को राजौरी में सेना के जवानों ने फेल कर दिया है.