अगर आप गर्मियों की छुट्टी में घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आप गर्मियों की छुट्टी में शिमलामनाली जैसी ठंडी जगहों का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुबई का सबसे महंगा घर, कीमत और खासियत जानकार दातों तले दबा लेंगे उंगली

शिमला-मनाली में पूरे साल हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. यहां के मौसम और पहाड़ों की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं और आने के बाद उनका वापस जाने का मन ही नहीं करता. ऐसे में आप गर्मियों में इस जगह का टूर प्लान बना सकते हैं.

बता दें कि ये टूर पैकेज 7 दिन और 8 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज में रहने के साथ-साथ खाने की सुविधा भी शामिल है. हालांकि, इस पैकेज में प्रवेश शुल्क/टिकट, वोटिंग शुल्क/बाॅटिंग शुल्क, अटल टनल पर वाहन शुल्क, कपड़े धोने का खर्च, वाइन, मिनरल वाटर, ड्राइवर-गाइड को टिप देना आदि शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: जहां लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे पार की थी गंगा, वहां आज लगता है सैलानियों का मेला, आप गए हैं क्या

जानिए कब से शुरू होगी यात्रा

इस पैकेज के लिए यात्रा 9 मई 2022 से होगी जोकि 26 मई तक चलेगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि इसमें आपको 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर फ्री दिया जाएगा. इस दौरान 2 रात शिमला, 3 रात मनाली, एक रात चंडीगढ़ और एक रात दिल्ली में रहने की सुविधा दी जाएगी. सिंगल ऑक्युपेंसी का किराया 58,570 प्रति व्यक्ति है. वहीं, डबल ऑक्युपेंसी का किराया 42,730 रुपये व्यक्ति है. अगर बात करें ट्रिपल ऑक्युपेंसी की तो उसमें किराया 40,280 रुपये प्रति व्यक्ति है.

यह भी पढ़ें: चमत्कार! भारत में मिली सबसे बड़ी गुफा, अंदर शिवलिंग का नजारा दंग करने वाला

7 रातों और 8 दिनों का होगा टूर पैकेज

पैकेज का नाम- शिमला मनाली चंडीगढ़ विद दिल्ली

कितने दिन का होगा टूर- 7 रात 8 दिन

प्रस्थान करने की तारीख- 9 मई 2022

डेस्टिनेशन कवर- चंडीगढ़, शिमला, मनाली

ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट

एयरपोर्ट से डिपार्चर टाइम- Kochi airport 09:15 Hrs on 09.05.2022 

यह भी पढ़ें: केदारनाथ की यात्रा करना है तो अभी से कर लें बुकिंग, जानें कब खुलेगा मंदिर का कपाट

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग

अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कराना चाहते हैं तो उसके लिए आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये खूबसूरत जगहें, कुछ इस तरह एंजॉए करें अप्रैल की छुट्टियां