छुट्टियों के समय में लोगों को घूमना-फिरना बहुत ही ज्यादा पसंद है. वहीं कोरोना काल में टूरिज्म काफी प्रभावित हुआ है ऐसे में Indian Railways अपने टूर पैकेज से टूरिस्टों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सर्दियां आने वाली हैं ऐसे में बहुत से लोग पहाड़ों पर जाना और बर्फ देखना पसंद करते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस वर्ष कश्मीर के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है.

कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है. सर्दियों में यहां का मौसम, नजारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है. पहाड़ों पर जमी बर्फ, डल झील के शिकारे, सेब के बागान, ट्यूलिप के बगीचे जैसी जगह का लुफ्त उठाने के लिए सैलानी हर साल भारी मात्रा में यहां आना पसंद करते हैं. अगर आप भी आने वाली सर्दियों में कश्मीर घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. IRCTC कश्मीर में घूमने वाले लोगों के लिए एक शानदार पैकेज की पेशकश कर रहा है. IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज को कश्मीर “हेवन ऑन अर्थ” नाम दिया है. आइए इस पैकेज के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स

कहां से होगी टूर की शुरुआत

आपको बता दें कि इस टूर की शुरुआत मुंबई शहर से की जाएगी. सभी पर्यटक मुंबई से फ्लाइट द्वारा श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे. श्रीनगर पहुंचने के बाद सारे पर्यटक शंकराचार्य टेंपल देखने जाएंगे. उसके बाद सैलानियों को हाउस बोट में चेकिंग कराया जाएगा. उसके बाद शाम को सैलानी शिकारा से डल झील की सैर करेंगे. रात में सभी सैलानी हाउसबोट पर आराम करेंगे. अगली सुबह सैलानियों को पहलगाम के लिए ले जाया जाएगा. पहलगाम के रास्ते में सैलानी अवंतीपुरा खंडहर, बेताब घाटी, अरु घाटी और चंदनवाड़ी जैसी जगहों की सैर करेंगे. पहलगाम पहुंचने के बाद रात को सभी यात्री होटल में आराम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा से पहले बिहार और यूपी के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात, देखें लिस्ट

अगली सुबह सभी यात्रियों को पहलगाम से गुलमर्ग के लिए ले जाया जाएगा. गुलमर्ग में यात्री गोंडोला राइड से लोकल साइट सीन करेंगे. आपको एक अवश्य जानकारी दे दें कि गोंडोला साइट सीन का खर्च यात्रियों को ही देना होगा. उसके बाद गुलमर्ग से वापिस यात्री श्रीनगर के लिए लौट आएंगे. अगली सुबह पर्यटक श्रीनगर से सोनमर्ग के लिए जाएंगे. सोनमर्ग में पहाड़ों और वहां के मैदानों की सैर के बाद यात्री वापिस श्रीनगर लौट आएंगे. श्रीनगर में यात्री मुगल गार्डन, निशात बाग, चेशमशाही और शालीमार गार्डन जैसी जगह पर घूमेंगे. इसके अलावा यात्री डल झील के किनारे स्थित हजरत बल तीर्थ भी घूमेंगे. श्रीनगर में रात के आराम के बाद सभी यात्री वापिस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्री तुरंत जान लें ये खबर, नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का जुर्माना!

कितने रुपयों का होगा टूर पैकेज

IRCTC द्वारा पेश किया जा रहा कश्मीर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का टूर पैकेज होगा. इस पैकेज की कुल कीमत 27,300 रुपए है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: नवरात्रि के मौके पर IRCTC का टूर पैकेज, कम पैसे में करें वैष्णो देवी की यात्रा 

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा