बहुत से लोग महीने में कई बार ट्रेन से सफर करते हैं. कई लोग ऑफिस के चक्कर में कई लोग बिजनेस के चक्कर में, लेकिन जब कंफर्म टिकट नहीं मिलती है तब गुस्सा आने लगती है. तत्काल टिकट करने के लिए भी स्टेशन के चक्कर काटो, लाइन लगाओ और उसपर भी कंफर्म टिकट मिलेगी या नहीं ये भी समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में IRCTC ने एक ऐसा एप्लीकेशन बनाया है जिसमें यात्री डायरेक्ट तत्काल टिकट कर सकते हैं और सफर में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी. यह सेवा कंफर्म टिकट मोबाइल ऐप में लिस्ट हुई है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways के कुछ अजब-गजब स्टेशन, नाम सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

कैसे करना है IRCTC में Tatkal Ticket?

कंफर्म टिकट Indian Railways के लिए आधिकारिक IRCTC पार्टनर ट्रेन ऐप के लिए है जो उपयोगकर्ताओं को ट्रेन टिकट बुक करने, सीट उपबल्ध कराने, ट्रेन शेड्यूल की जांच करने और उन्हें ऑफलाइन एक्सेस करने के लिए सहेजने की परमिशन देता है. उपयोगकर्ता इस एप्लीकेशन का उपयोग करके किसी भी समय ई-टिकट के लिए TDR दर्ज कर सकते हैं या फिर टिकट रद्द (Ticket Cancel) कर सकते हैं. कंफर्म टिकट मोबाइल ऐप तत्काल कोटा के अंतर्गत उपलब्ध सीटों के बारे में जानकारी देता है. ट्रेन यात्रियों के लिए जो ज्यादा जरूरी है वह यह हैकि उन्हें अपने पसंदीदा रूट के तहत अलग-अलग ट्रेनों के नाम पर फीड नहीं करना होता है.

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन और ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं मालूम, तो यहां से जानें

इसके बजाय इस ऐप को चलाने वाले को उस विशेष मार्ग पर चलने वाली अलग-अलग ट्रेनों में पाई जाने वाली तत्काल सीटों के सभी विवारणों के बारे में जानकारी की अनुमति देता है. यह एक खास रास्ते पर चलने वाली अलग-अलग ट्रेनों में तत्काल सीटों के बारे में जानकारी एक ही जगह देता है. इस ऐप का उपयोग करके यूजर्स उस खास रूट में चलने वाली ट्रेनों के सभी तत्काल सीटों की स्थिति देख सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें IRCTC की ये ऐप?

इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जो जरूरत के हिसाब से सारा ख्याल रखती है. उपयोगकर्ता अपनी बुकिंग की पुष्टि करने से पहले अपने यात्रा विवरण को सुरक्षित करता है. यह बोझ को भी कम करता है जिससे जब यात्री अंतिम बुकिंग का विकल्प चुन सकें. तत्काल बुकिंग मानदंडों के अनुसार, टिकट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे से खुलेंगे, जिसके बाद यात्री ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान कर सकते हैं. यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि इस ऐप के जरिए बुक किए गए उनके तत्काल टिकट की पुष्टि की हो सकती है या प्रतीक्षा सूची में भी उनका नाम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई पेमेंट सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

IRCTC ने ट्वीट करते हुए बताया है कि आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने से ग्राहकों को टिकट बुक करने की कई सुविधाएं भी मिलेंगी जिसके बाद यात्रियों का समय भी बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी. IRCTC ने बताया कि ऐप ट्रेन टिकट बुक करने या कुछ भी क्लिक में उनके बारे में पूछताछ करने पर त्वरित, आसान और सुविधाजनक तरीका देता है. टिकट 3 आसान चरणों में बुककिए जा सकते हैंजबकि यात्रियों को 24X7 सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें: भारत का एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन जिसके बारे में जानकर आपका सिर चक्कर खा जाएगा