IRCTC Jammu And Kashmir Tour Package: जम्मू कश्मीर को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है. यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. लोग यहां के नजारे और खूबसूरती देखकर इतने खुश हो जाते हैं कि उनका अपने घर वापस जाने का मन ही नहीं करता. जम्मू कश्मीर से लेकर सोनमर्ग और श्रीनगर तक यहां इतनी खूबसूरत जगह हैं जिन्हें कितना ही देखो मन ही नहीं भरता. अगर आपको भी पहाड़ों, बर्फ, वादियों और झीलों को देखना पसंद है तो भारतीय रेलवे का ये पैकेज आपके लिए ही है. इस पैकेज में आप कम पैसों में 6 दिन और 5 रातों का टूर एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, जानें इसके बारे में सबकुछ

टूर की शुरुआत के बारे में जानें

इस टूर की शुरुआत जम्मू से होगी. यहां के एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा और सीधा होटल ले जाया जाएगा. इस टूर के दौरान आप जम्मू-कटरा-श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम और श्रीनगर का सफर करेंगे. ये एक लैंड टूर है जो रोज उपलब्ध रहता है.

जानें किस दिन कहा जाएंगे

टूर के दूसरे दिन आप कटरा जाएंगे और माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. तीसरे दिन आप श्रीनगर और वहां की खास जगहों पर घूमेंगे और वहीं रुकेंगे. यात्रा के चौथे दिन आप गुलमर्ग जाएंगे और पांचवें दिन सोनमर्ग. पांचवें दिन आपको सोनमर्ग में ही रुकना होगा. फिर अगले दिन श्रीनगर जाएंगे यहां की लेक वगैरह घूमने के बाद आपको पहलगाम ले जाया जाएगा. इसके बाद आप वापस श्रीनगर आएंगे और फिर अपने शहर लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Train Ticket Cancellation Rule: करने जा रहे हैं ट्रेन का कंफर्म टिकट कैंसिल? पहले जान लें ये नियम

टूर की कीमत के बारे में जानें

इस टूर की कीमत लीन और पीक सीजन में अलग-अलग होती है. अभी जनवरी से मार्च तक लीन सीजन है इसलिए प्रति व्यक्ति को 33,505 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. अगर आप दो लोग हैं तो खर्च घटकर 26,460 रुपये हो जाएगा और तीन लोगों के होने पर 25,753 रुपये हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए देने होंगे अलग पैसे, SDF लगाने की हो रही तैयारी

इस पैकेज के अंतर्गत आपको ये सुविधाएं दी जाएंगी-