अगर आप घूमने के शौकीन हैं और नवंबर (November) के सुहाने मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत की सुंदर वादियों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. पैकेज में आपको वाराणसी (Varanasi), बैद्यनाथ (Baidyanath), पुरी (Puri), भूवनेश्वर (Bhubaneswar), कोणार्क (Konark) और गया (Gaya) के दर्शन कराए जायेंगे.

बता दें कि ‘Sri Jagannath Yatra’ नाम के इस पैकेज में आपको 7 रात और 8 दिन तक सैर करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के शुरुआत दिल्ली से होगी. आईआरसीटीसी ने इस शानदार पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से की है. इस यात्रा के लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 28,560 रुपय का शुल्क अदा करना होगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेलवे ने जारी किया ‘रामायण यात्रा’ का पूरा शेड्यूल, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

जानें कब से शुरू होगी ये यात्रा

आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 8 नवंबर 2022 से होगी. बस आप ये पैकेज ले लीजिए और बेफिक्र हो जाईये. क्योंकि इसके बाद आपके खाने-पीने की चिंता का जिम्मा आईआरसीटीसी का हो जाएगा. आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर कराया जाएगा.सभी इच्छुक यात्री जान लें कि आप दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने Navratri में यात्रियों के लिए शुरू की स्पेशल सुविधा, डिटेल में जानें

टूर पैकेज की डिटेल

पैकेज का नाम- Sri Jagannath Yatra (NZBG09)

कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – 8 नवंबर, 2022

मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशन

यह भी पढ़ें: गोवा घूमने के लिए IRCTC दे रहा है सुनहरा मौका, जानें क्या है ऑफर

इस टूर के लिए करना होगा कितना खर्च

इस शानदार पैकेज के लिए आपको कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 28,560 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 32,845 रुपये है. अगर आप बच्चों के साथ इस यात्रा को करने की सोच रहे हैं तो आपको 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 25,705 रुपये खर्च करने होंगे.

सुपीरियर क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति के लिए 34,275 रुपये का खर्चा होगा. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 39,420 रुपये होगा. 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 30,850 रुपये देने होंगे.

कैसे कराएं बुकिंग

जानकारी के मुताबिक इस टूर पैकेज के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर लॉग इन करना होगा. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.