कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की आईपीएल ऑक्शन में लॉटरी लग गई है. उनको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.25 करोड़ में खरीदा है. गौतम इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab Kings) के लिए खेल चुके हैं.
गौतम आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रुणाल पंड्या के नाम था, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ में खरीदा था. गौतम ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
गौतम का बेस प्राइस महज 20 लाख था और वो अपने बेस प्राइस से 46 गुना अधिक प्राइस पर बिके हैं. गौतम 24 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके हैं और 186 रन बनाये हैं. वो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं.
CSK ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये में खरीदा है.
IPL Auction: जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में क्यों खरीदा, आखिर क्या है उनमें खास?
इंग्लैंड को न सही IPL को है मोईन अली की कद्र, CSK ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction: 13 साल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस, RR ने खरीदा