आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम को राजस्थान की टीम के साथ क्वालिफायर 2 मैच में भिड़ना होगा. एलिमिनटर मैच में हारने वाली टीम का आईपीएल 2022 से विदाई होगी. लखनऊ और बेंगलोर दोनों ही इस मैच को जीतने के लिए जान लगा देंगे. बेंगलोर के लिए फाइनल में जगह बनाने का एक बार फिर से मौका मिला है तो अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी बेंगलोर अपना सपना सच करना चाहेगी. हालांकि, बारिश मैच में खलल पैदा कर सकती है. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी. पिछले मुकाबले में बेंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से शिकस्त दी थी. ऐसे में बेंगलोर एक बार फिर लखनऊ को हराना चाहेगी. वहीं लखनऊ अपने हार का बदला लेकर फाइनल की ओर बढ़ना चाहेगी. पिछले मुकाबले में बेंगलोर की ओर से कप्तान प्लेसिस ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी. लखनऊ को 182 रन का टारगेट दिया था लेकिन लखनऊ लक्ष्य को पूरा नहीं कर पायी थी. विराट कोहली इस मैच में गोल्ड डक हुए थे. इस बार विराट के बल्लेबाजी पर सबकी नजर होगी.
यह भी पढ़ेंः अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह
लखनऊ पहली बार आईपीएल खेल रही है ऐसे में वह पहली बार एलिमिनेटर मैच खेलने जा रही है. हालांकि, आरसीबी लगातार तीसरी बार एलिमिनेटर मैच में पहुंची है. इससे पहले 2020 और 2021 में भी उसने एलिमिनेटर मैच खेला था. लेकिन टीम के हाथ निराशा लगी थी. 2022 में एक बार फिर आरसीबी के पास मौका है. साल 2015 में बेंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ एलिमिनटेर मैच जीता था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं
बता दें, बेंगलोर अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. टीम तीन बार फाइनल मैच खेल चुकी है लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलोर ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था.
बेंगलोर की टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
लखनऊ की टीम- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ेंः गुजरात से हार के बाद भी राजस्थान के पास है फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका