आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने जा रहा है. लेकिन इस बीच बारिश मैच में खलल डाल सकती है. बेंगलोर दुआ कर रही है कि बारिश न हो, क्योंकि अगर बारिश हुई और मैच नहीं खेला गया तो बेंगलोर को ही इसकी कीमत चुकानी होगी. बेंगलोर लगातार तीसरे सीजन में एलिमिनेटर मैच तक पहुंचा है. इससे पहले लगातार दो सीजन में एलिमिनेटर मैच में उसकी हार हुई है. वहीं, अब बारिश उसके लिए खलल पैदा कर रहा है. एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. लेकिन वहां बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया

आरसीबी लगातार तीसरी बार एलिमिनेटर मैच में पहुंची है. इससे पहले 2020 और 2021 में भी उसने एलिमिनेटर मैच खेला था. लेकिन टीम के हाथ निराशा लगी थी. 2022 में एक बार फिर आरसीबी के पास मौका है. वहीं, टीम तीन बार फाइनल मैच खेल चुकी है लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात से हार के बाद भी राजस्थान के पास है फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

आईपीएल 2022 के नए नियमों के मुताबिक, अगर प्लेऑफ मुकाबलों में मौसम की वजह से किसी तरह की बाधा आती है और मैच नहीं हो पाता है तो विजेता का फैसला कम से कम सुपर ओवर खेलकर होगा. अगर सुपर ओवर का खेल भी नहीं होता है तो मैच का नतीजा प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक होगा. जो प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे जीत दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं

प्वाइंट टेबल में बेंगलोर के पास 16 प्वाइंट है और लखनऊ के पास 18 प्वाइंट है. ऐसे में लखनऊ के प्वाइंट बेंगलोर से ज्यादा है. अगर बारिश हुई तो खेल नहीं हुआ तो लखनऊ को क्वालिफायर 2 मैच का टिकट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह