आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें मैच में कोलकाता और लखनऊ की भिड़ंत यादगार बन गई है. क्योंकि, लखनऊ के क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. उन दोनों ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जिसे शायद ही तोड़ा जा सकेगा. डिकॉक और केएल राहुल दोनों ने पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की और दोनों ने साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. ये स्कोर केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर खड़ा किया. जिसमें डिकॉक ने 140 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच 210 रन की साझेदारी की जो अब आईपीएल का इतिहास बन गया है.

यह भी पढ़ेंः मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब वो T20I से संन्यास ले सकते हैं

हालांकि, आईपीएल में 210 रन से भी ज्यादा की साझेदारी हुई है. लेकिन केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है. ऐसा आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ कि ओपनर बल्लेबाज 20 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. ऐसे में ये पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. वहीं, ये पार्टनरशिप आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: केन विलियमसन आईपीएल छोड़ घर भागे, जानें क्या है वजह

आपको बता दें आईपीएल इतिहास में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की 229 रन की साझेदारी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है जो 2016 में बनी थी. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट और डिविलियर्स की है जिन्होंने साल 2015 में 215 रनों की साझेदारी की थी. वहीं, अब केएल राहुल और डिकॉक की साझेदारी तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है जो 210 रन की है.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का शर्मसार करने वाला ‘शतक’, फैंस इस आंकड़े को नहीं झेल पाएंगे

क्विंटर डिकॉक ने अपनी 140 रन की पारी में छक्कों और चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं, केएल राहुल ने अपनी 68 रन की पारी में 4 छक्के और 3 चौके जड़े.

कोलकाता की ओर से छह गेंदबाजों ने विकेट लेने की पूरी कोशिश की लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली. इसमें उमेश यादव, टिम साउदी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्र रसेल और नितिश राणा शामिल थे. टिम साउदी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 57 रन गवांए.

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में कर दिया बड़ा कारनामा, बने पहले भारतीय