आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद 70 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट खोकर 18.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कप्तान संजू सैमसन ( 42), जोस बटलर (41), शिवम दुबे (35) और यशस्वी जायसवाल (32) की उम्दा पारियों के बावजूद चार विकेट पर 171 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने डिकॉक (50 गेंद में नाबाद 70, छह चौके, दो छक्के) और कृणाल पंड्या (39) के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 172 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.
मुंबई के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर बरकरार है. रॉयल्स की टीम छह मैचों में चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है.
यह भी पढ़ेंः बंबई हाईकोर्ट ने पूछा- ‘क्या कोरोना टीका के लिए कैदियों के पास आधार होना जरूरी है?’
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित