इंडियन प्रीमियर लिग (IPL 2021) का 26वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ खेला जा रहा है. बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और बेंगलुरु को 180 रनों का लक्ष्य दिया. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को लेकर SC ने की बड़ी टिप्पणी

पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 91 रनों की पारी खेली. वह ऑपनिंग करने आए और अंत तक क्रिज पर टीके रहे. हालांकि, उनके बाद क्रिश गेल ने सबसे अधिक 46 रन बनाए और अंत में हरप्रित ने नाबाद 25 रन बनाए.

इन तीन बल्लेबाजों के अलावा पंजाब के किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा रन नहीं बना सके. निकोलस पूरण और शाहरुख खान तो शून्य पर पवेलियन लौट गए.

बेंगलुरु की ओर से काइल जैमीसन ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके, जबकि डेनियल, युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद को 1-1 विकेट हासिल हुए.

  यह भी पढ़ेंः Holiday List May 2021: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, वीकेंड से लेकर ये रही छुट्टियों की लिस्ट