कोविड-19 होने के बाद इस बीमारी से उबरे आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बेहतरीन बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल अब पूरी तरह से खेलने के लिए फिट हैं. घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में एक बार फिर खेलना चाहते हैं. देवदत्त पडीक्कल की 22 मार्च के दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. संक्रमण के शिकार होने के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता चला. होम आइसोलेशन रहने के दौरान वह किस तरह से आगे खेलेंगे इसकी तरकीब बनाते थे.

यह भी पढ़ें- जारी है कोरोना का कहर: देश में 24 घंटों में आए 1,68,912 नये मामले, जानें क्या है ताजा आंकड़े

आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ कोरोना एक झटका था जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि सच में हमारे पास नियंत्रण नहीं होता है. मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिये मेहनत कर रहा हूं.’’ इन्होंने आगे कहा ,‘‘इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर रहा हूं.

बता दें, आईपीएल-2020 में अपने 20 साल के बल्लेबाजी वाले करियर में देवदत्त ने आरसीबी के लिये सबसे ज्यादा 473 रन बनाए. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाये.

यह भी पढ़ें-BAFTA अवॉर्ड सेरेमनी मे दिवंगत एक्टर्स ऋषि कपूर और इरफान खान को याद किया गया, फैंस हुए भावुक

यह भी पढ़ें- जारी है कोरोना का कहर: देश में 24 घंटों में आए 1,68,912 नये मामले, जानें क्या है ताजा आंकड़े