प्रत्येक वर्ष 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World International Justice Day) मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय न्याय प्रणाली के प्रयासों को मान्यता देने और इसको अधिक मजबूत करने के लिए विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस न्याय हेतु समर्थन, अपराध को रोकने, पीड़ितों के अधिकारो, विश्व में शांति और सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने में न्याय प्रणाली की भूमिका को बढ़ावा देता है. इस लेख में में हम आपको बताएंगे कि विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस का इतिहास और महत्व.

यह भी पढ़ें: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने जीता पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट

विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस का इतिहास

प्रभात खबर न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, यह दिन 17 जुलाई 1998 को रोम संविधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है. इस संधि की मदद से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) की स्थापना की गई थी. यह तब हुआ जब 120 राज्यों ने रोम में एक कानून  (Law) को अपनाया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के रोम संविधि के रूप में जाना जाता था. कानून को अपनाने के लिए सहमति प्रकट करने वाले सभी देशों ने ICC के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: पहली बार होगा महिला क्रिकेट, जानें और भी खास बातें

विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस का महत्व

आज के समय में तेजी से अपराधों का अंतर्राष्ट्रीयकरण हुआ है. ऐसी स्थिति में कई बार देश इसी वजह से अपराध करने वाले इंसान पर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं. क्योंकि वह दूसरे देश में होता है. तो ऐसी स्थिति में आईसीसी के माध्यम से अपराधियों पर कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का अधिकार सिर्फ इसके सदस्य देशों तक ही सीमित है.

यह भी पढ़ें: ICSE Result 2022: कल आएंगे आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट, ऐसे करें नतीजे चेक

क्यों मनाया जाता है विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस

यह दिवस लोगों को एकजुट करने और न्याय के समर्थन के लिए जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को उनके अधिकारों के लिए बढ़ावा देना है. इसके अलावा गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने के लिए विश्वभर के लोगों को एकजुट और आकर्षित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। यह लोगो को कई गंभीर अपराधों से बचाव के लिए चेतावनी देता है. इसके साथ ही विश्व में सुरक्षा और शांति को प्रभावित करते है. उनके लिए ये एक बड़ी चेतावनी है.