सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) ने आम आदमी को बड़ा झटका दे दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईजीएल (IGL) ने सीएनजी के दामों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर (CNG-PNG Price Hike) दी है. वहीं, पीएनजी की बात करें तो उसके दामों में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार 8 अक्टूबर 2022, सुबह 6 बजे से नए रेट लागू होंगे. नए रेट लागू होने के बाद भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सीएनजी के दाम 75.61 रुपये से बढ़कर 78.61 रुपये हो जाएंगे. वहीं, नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Income Tax 2022: क्या अभी तक आपने नहीं भरा है इनकम टैक्स? तो जान लें ये जरूरी बातें

(फोटो साभार: Twitter/@IGLSocial)

अगर बाकी शहरों पर नजर डाले तो गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो जाएंगे. सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर तुरंत असर पड़ेगा. ओला-उबर जैसी सर्विस भी अब ज्यादा चार्ज करने लगेगी. वहीं, जो लोग रोजाना ऑटो से सफर करते हैं उनका भी बजट बिगड़ जाएगा. बता दें कि अगर ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा तो उससे फल और सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा. यानी कि आम इंसान पर महंगाई की फिर से मार पड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi का बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे सातों दिन मरीजों को मिलेगी ये जरूरी सुविधा

अगर पीएनजी के दामों की तरफ नजर डाले तो दिल्ली में इसका दाम 53.59 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका दाम 53.46 रुपये हो गया है. मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ की बात करें तो यहां इसका दाम 56.97 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है. इसके अलावा अजमेर, पाली, राजसमंद में इसका रेट 59.23 रुपये हो गया है. वहीं, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में पीएनजी का दाम 56.10 रुपये कर दिया गया है.