IRCTC Tour Package: अगर आप कम बजट में देश के तीर्थ-धामों की यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ये खास स्कीम आपके लिए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें रेलवे ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Aastha Circuit Special Train) शुरू की है. आप इस ट्रेन में बुकिंग करवा कर देश के तमाम तीर्थ स्थानों की यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन में टिकट भी बहुत ही सस्ते में बुक हो जाती है. इससे बहुत लोगों को फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इस सुविधा से फ्री में बुक करें टिकट, डिटेल में जानिए

मधुबनी से 29 जनवरी 2022 को शुरू होगी ट्रेन

IRCTC के अनुसार, पहली आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी 2022 को बिहार के जयनगर स्टेशन से सुबह 7 बजे चलेगी. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को पुरी के जगन्नाथ मंदिर, मल्लिकार्जुन टेंपल, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक और त्रिवेंद्रम में पदमनाभस्वामी मंदिर का दर्शन करा कर 11 फरवरी 2022 को वापस घर ले कर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः रेलवे की मंथली सीजन टिकट सुविधा की हुई शुरुआत, अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने को भी मिली हरी झंडी

13 रात और 14 दिनों का होगा सफर

भारतीय रेलवे के अनुसार, यह पूरी यात्रा 13 रात को 14 दिनों की होगी. आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में लोगों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने का अवसर मिलेगा. सफर के दौरान ट्रेन के प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कार्ट मौजूद रहेंगे जो उन्हें किसी भी तरह की वारदात से बचाने का काम करेंगे. प्रत्येक यात्री को सफर के दौरान दो वक्त का भोजन और एक वक्त का ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. बता दें कि यह भोजन पूरी तरह से शाकाहारी होगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब यात्रियों को ट्रेन में मिलेगा डिस्पोजेबल तकिया-कंबल, जानिए कितना भुगतान करना होगा

हर व्यक्ति को देने होंगे 13,230 रुपये

यात्रियों के लिए ट्रेन के प्रत्येक कोच में मास्क और सैनिटाइजर का खास इंतजाम रहेगा. इसके अलावा सफाई की भी व्यवस्था रहेगी. विभिन्न शहरों में पहुंचने पर यात्रियों को घुमाने के लिए बस और ठहरने के लिए धर्मशाला का इंतजाम भी रेलवे द्वारा ही किया जाएगा. रेलवे ने अपने इस 14 दिन के सफर का किराया 13,230 रुपये प्रति व्यक्ति रखा है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC के साथ घर बैठे बनिए Ticket Agent, हजारों में होगी कमाई, जानिए क्या है तरीका

भोजन, ठहरना, घुमाना पैकेज में शामिल

एक बार यदि कोई व्यक्ति आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन की सीट बुक करा लेता है तो उसको सारी सुविधाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की हो जाएगी. बता दें कि यात्रा के दौरान ठहरने, भोजन और मंदिरों के दर्शन कराने की सारी जिम्मेदारी रेलवे की है. यह आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन लोगों के बीच इन्हीं कारणों से प्रसिद्ध है. आप भी इस ट्रेन में सीट बुक करा कर अपने किसी रिश्तेदार या किसी परिचित को तीर्थ यात्रा का शानदार उपहार दे सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का महिलाओं को उपहार! ट्रेन में रिजर्वेशन सीट को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव