कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक ओर लोग पहले ही परेशान हैं. वहीं, इसकी तीसरी वेब की आशंका सभी को परेशान कर रही है. इस वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, रेलवे के इस कदम से लोगों के जेब पर गहरा असर डाल रहा है. दरअसल, त्योहार की वजह से रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. इस वजह से मुंबई के कुछ रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है. पहले जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये दिए जा रहे थे उसे 50 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package : सर्दियों में कश्मीर घुमने का कर रहे हैं प्लान तो इस शानदार पैकेज को जान लें
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के अलावा ठाणे, कल्याण, पनवेल जैसे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. ये सभी स्टेशन मुंबई डिविजन में ही आते हैं. आपको बता दें कि बढ़ी हुई कीमत का नियम 7 अक्टूबर से लागू होगी. हालांकि यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा जब तक रेलवे कोई नया निर्देश न दे.
रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, यह कदम त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म में भारी भीड़ को रोकने के लिए उठाया गया है. स्टेशन के कॉनकोर्स और टर्मिनस में भी लोगों की भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला हुआ है. यात्रियों के अलावा स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर आने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स
गौरतलब है कि, डीआरएम को प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने या घटाने का अधिकार 2015 में ही दे दिए गए थे. टिकट के दाम बढ़ाने का नियम कई साल से लागू है और इसे भीड़ नियंत्रण करने के लिए अख्तियार किया जाता है.
आपको बता दें, इससे पहल रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म में मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगना जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेश की अवधि को अगले साल अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना लगाने का निर्देश सितंबर तक लागू था, लेकिन अब इसे छह महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है.’
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा से पहले बिहार और यूपी के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: Indian Railways: नवरात्रि के मौके पर IRCTC का टूर पैकेज, कम पैसे में करें वैष्णो देवी की यात्रा
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा