ऐसा अक्सर होता कि हम पहले ट्रेन का रिजर्वेशन करवा लेते हैं, लेकिन आखिरी मौके पर हमारा प्लान बदल जाता है. अब होता यह है कि इसके चलते लोग टिकट कैंसिल करवाते हैं और इससे उनके कुछ पैसे भी कट जाते हैं. लेकिन रेलवे के नियम के अनुसार, आप बिना पैसे गवाएं और अपनी टिकट को कैंसिल किए बगैर भी अपनी टिकट की डेट बदल सकते हैं . इसके साथ ही अगर आप चाहें तो अपनी यात्रा का बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1664 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

इस तरह बदल सकते हैं तारीख

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को कोई भी यात्री सिर्फ एक बार ही बदल सकता है. भले ही टिकट कन्फर्म हो या RAC हो या वेटिंग में हो. यात्रा की तारीख में बदलाव करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर, ट्रेन के रवाना होने से करीब 48 घंटे पहले अपना टिकट दिखाना होता है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है, ऑनलाइन टिकट पर आप ऐसा नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  Indian Railways: आपके रेल टिकट के बदले कब और कौन कर सकता है सफर?

अपनी यात्रा को बढ़ा भी सकते हैं

अब कई बार ऐसा भी संभव है कि पहले आपने एक स्टेशन तक टिकट बुक करा ली फिर बाद में आपको पता चलता है कि आपको उससे आगे तक यात्रा करना है ऐसे में आपको टिकट कैंसिल कराने की जरुरत नहीं है, भारतीय रेलवे अपने सभी यात्रियों को अपनी यात्रा का विस्तार करने, अपनी यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने और अपने टिकटों को किसी और श्रेणी में बदलने की भी अनुमति देता है. अब यात्रियों को इन सब के लिए अपनी टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है. हालांकि कुछ सुविधाओं को छोड़कर बाकि सभी सुविधाएं, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों टिकटों के लिए उपलब्ध हैं. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways के जरिए आप भी कर सकते हैं तगड़ी कमाई, जानें कैसे