इंडियन ऑयल (IOC) ने LPG ग्राहकों के लिए फाइबर से बने हल्के और रंगीन गैस सिलेंडर लॉन्च किए हैं. यह इंडियन ऑयल की ओर से अपने ग्राहकों को खास तोहफा है. इसमें ग्राहकों को इस बात का पता भी चलेगा कि गैस कितनी खर्च हुई और यह कितनी बची है. इंडियन ऑयल ने फाइबर से बने कम्पोजिट 5 किलो और 10 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर लॉन्च किए हैं, हालांक अभी हमारे घऱ में लोहे के सिलेंडर्स में 14.2 किलोग्राम गैस उपलब्ध होती है.

यह भी पढ़ें- रिलीज हुआ ‘Radhe’ का पहला गाना ‘सीटी मार’, सलमान खान संग दिशा ने लगाए ठुमके

इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपकी आधुनिक रसोई के लिए एकदम सही चीज है. इंडेन से ऑल न्यू, रस्ट-फ्री कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर का परिचय जो आपकी रसोई की खूबसूरती को और बढ़ा देगा. फिलहाल यह केवल दिल्ली और हैदराबाद में ही उपलब्ध होगा. अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम इंडेन वितरक से संपर्क करें.’

इस सिलेंडर में मिलेंगी ये सुविधा

1. यह गैस सिलेंडर बहुत ही हल्का और दिखने में रंगीन है. मौजूदा स्टील वाले सिलेंडर से यह करीब 50 फीसदी हल्का होगा.

2. फाइबर से बने कम्पोजिट सिलेंडर काफी सुरक्षित माना जा रहा है.

3. फाइबर से बने कंपोजिट सिलेंडर से मैक्सिमम 10 किलोग्राम गैस आएगी.

4. सिलेंडर के कुछ हिस्से पारदर्शी होंगे जिससे आप कितनी गैस बची है ये देख सकते हैं.

5. अगर आप सिलेंडर लेना चाहते हैं तो अपने पास के इंडेन वितरक से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- अब दिल्ली वालों को भी मिलेगी फ्री वैक्सीन, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार लाई है ऐसा जुगाड़, मूवी देखते हुए हो जाएंगे कोरोना से सुरक्षित