केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. देश के कई हिस्सों में युवा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार इस योजना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. इस बीच सोमवार को थलसेना की तरफ से नई भर्ती (Recruitment) को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है.रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम की वापसी को लेकर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस नेता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. अग्निवीरों की 5 अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में होगी.

यह भी पढ़ें: Agnipath से पहले भी विरोध की आग में जला रेलवे, करोड़ों की संपत्ति हुई खाक

इन पदों के लिए होगी भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी

अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)

अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल

अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

यह भी पढ़ें: Agnipath: फेक न्यूज पर सरकार का वार, 35 WhatsApp ग्रुप बैन, 10 गिरफ्तार

इतनी होगी सैलरी

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्‍मीदवारों की भर्ती चार वर्ष के लिए की जाएगी. इस दौरान हर वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी. सर्विस के पहले वर्ष 30,000/- वेतन और भत्‍ते, दूसरे वर्ष 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते आखिरी वर्ष 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को लेकर क्या कहा, जो मच गया बवाल

सर्विस के बाद मिलेगा ये

चार वर्ष की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जो उम्‍मीदवार 10वीं पास हैं. उनको चार वर्ष के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Agnipath: तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया की आ गई तारीखें, जानें डिटेल्स

14 जून को हुई योजना की घोषणा

केंद्र सरकर ने 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया, जिसके तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और उनमें से 25 प्रतिशत सैनिकों को अगले 15 और वर्ष के लिए सेना में रखा जाएगा. लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रंगरूटों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा.